देश के शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबारों में तेजी का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.39 बजे 10.74 अंकों की तेजी के साथ 27,436.47 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 4 अंकों की तेजी के साथ 8,299.85 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 6.41 अंकों की तेजी के साथ 27,432.14 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.85 अंकों की तेजी के साथ 8,307.25 पर खुला.
खबर लिखे जाने तक सोने की कीमत 26,985 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 37,685 रुपये प्रति किलो थी. वहीं रुपये का मूल्य डॉलर के मुकाबले 62.14 रुपये था.
- इनपुट IANS