scorecardresearch
 

शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत, सेंसेक्‍स 36,700 के नीचे

मजबूत शुरुआत के कुछ मिनटों में ही शेयर बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया.

Advertisement
X
 सेंसेक्‍स 36,700 के नीचे
सेंसेक्‍स 36,700 के नीचे

Advertisement

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत हुई. शुक्रवार को सेंसेक्स 28.17 अंकों की मजबूती के साथ 36,753.59 पर जबकि निफ्टी 19.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,038.85 पर खुला. वहीं कुछ मिनटों में शेयर बाजार में फिसलन शुरू हो गई. करीब 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्‍स 40.47 अंकों की कमजोरी के साथ 36,684.95 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 16.00 अंकों की गिरावट के साथ 11,042.20 पर कारोबार करते देखे गए. इससे पहले लगातार चार कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए.

शुरुआती कारोबार के दौरान जिन शेयरों में तेजी आई उनमें एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, एसबीआईएन, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एक्‍सिस बैंक, एलएंडटी, आईटीसी और बजाज फाइनेंस हैं.वहीं लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयर सनफार्मा, रिलायंस, एचयूएल, कोटक बैंक, यस बैंक, एशियन पेंट, एचडीएफसी, मारुति, एचडीएफसी बैंक और हीरो मोटोकॉर्प हैं.

Advertisement

गुरुवार को ये रहा हाल

बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स 89.32 अंकों की तेजी के साथ 36,725.42 पर और निफ्टी 5.20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,058.20 पर बंद हुआ. अगर दिनभर के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स ने 36,830.25 के ऊपरी स्तर और 36,590.88 के निचले स्तर को छुआ. जबकि निफ्टी 11,089.05 के ऊपरी और 11,027.10 के निचले स्तर पर रहा.

एलएलंडटी को  2.76 फीसदी का लाभ

गुरुवार के कारोबार में सबसे ज्‍यादा बढ़त एल एंड टी में दर्ज की गई. कंपनी को घरेलू बाजार में बड़ा ठेका मिलने के बाद एल एंड टी के शेयर में यह तेजी दर्ज की गई. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, आईटीसी, एसबीआई, एचडीएफसी,पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टीसीएस, टाटा स्टील और रिलांयस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी 1.77% तक की बढ़त रही.

रुपये का हाल

बता दें कि शुक्रवार के कारोबार में रुपया 18 पैसे कमजोर होकर 70.17 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. वहीं गुरुवार को रुपये में शानदार रिकवरी दर्ज की गई. यह 70 डॉलर के नीचे 69.99 के भाव पर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement