scorecardresearch
 

सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स, NIFTY ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 229.44 अंकों की तेजी के साथ 26,867.55 और निफ्टी 73.35 अंकों की तेजी के साथ 8,027.70 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 229.44 अंकों की तेजी के साथ 26,867.55 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 73.35 अंकों की तेजी के साथ 8,027.70 पर बंद हुआ.

Advertisement

सोमवार को सेंसेक्स 95.07 अंकों की तेजी के साथ 26,733.18 पर खुला और 229.44 अंकों यानी 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 26,867.55 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,900.30 के ऐतिहासिक ऊपरी और 26,732.39 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी दर्ज की गई.

हीरो मोटोकॉर्प (5.79 फीसदी), मारुति (4.71फीसदी), टाटा पावर (3.62 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.59 फीसदी) और गेल (3.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में सन फार्मा (1.46 फीसदी), आईटीसी (1.37 फीसदी), एचडीएफसी (1.19 फीसदी), भेल (0.89 फीसदी) और टाटा मोटर्स (0.87फीसदी) प्रमुख रहे.

दूसरी ओर, निफ्टी 36.00 अंकों की तेजी के साथ 7,990.35 पर खुला और 73.35 अंकों यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 8,027.70 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,035.00 के ऐतिहासिक ऊपरी और 7,984.00 के निचले स्तर को छुआ. इससे पहले सेंसेक्स गुरुवार 28 अगस्त को 26,674.38 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर को छूकर 26,638.11 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुआ था.

Advertisement

निफ्टी ने इससे पहले सोमवार 25 अगस्त को 7,968.25 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर को छुआ था और गुरुवार 28 अगस्त को 7,954.35 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी देखी गई. मिडकैप सूचकांक 145.69 अंकों की तेजी के साथ 9,444.59 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 133.14 अंकों की तेजी के साथ 10,397.59 पर बंद हुआ.

बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. धातु (2.79 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.75 फीसदी), रियल्टी (2.72 फीसदी), बिजली (2.60 फीसदी) और बैंकिंग (1.79 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. बीएसई के मात्र एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.67 फीसदी) में गिरावट रही. बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,923 शेयरों में तेजी और 1,014 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 133 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement