देश के शेयर बाजार में लगातार 10वें दिन भगदड़ मची हुई है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स करीब 60 अंक टूटकर 37 हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गया है. बाजार के जानकारों की मानें तो राजनीतिक अस्थिरता और अमेरिका-चीन के बीच तनाव की वजह से यह हालात बने हुए हैं.
सोमवार को लगातार 9वें दिन गिरावट
इससे पहले सोमवार को लगातार 9वें कारोबारी दिन गिरावट का रुख रहा. आखिरी दौर की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 372 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 130 अंक टूटा. बता दें कि सोमवार का जारी खुदरा महंगाई दर अप्रैल महीने में बढ़कर 2.92 प्रतिशत हो गई, जो मार्च में 2.86 फीसदी पर थी. इसका असर भी शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है.बैंकिंग सेक्टर में दबाव
वहीं सोमवार को कारोबार में टाटा स्टील, यस बैंक, आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहें. यस बैंक, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक प्रमुख रहे जिनके शेयरों में 5.58 प्रतिशत तक की गिरावट रही.
वैश्विक बाजार से भी कमजोर संकेत
वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों का घरेलू निवेशकों पर असर पड़ा. अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता से जुड़े खबरों की वजह से चीन, जापान और कोरिया के शेयर बाजार भी गिरावट में रहे. बाजार में कमजोरी की वजह एशियाई बाजारों में कमजोरी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को कारोबार पर बातचीत को लेकर धमकी दी है. दुनिया की दो बड़ी इकोनॉमी के बीच चल रही खींचतान का असर दुनियाभर के बाजारों पर दिख रहा है.कंपनियों की रिपोर्ट
सोमवार को आईटीसी कंपनी के शेयर में 2.64 प्रतिशत तक की गिरावट रही, कंपनी ने सोमवार को ही अपने तिमाही परिणाम जारी किए. मार्च में खत्म तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 18.72 प्रतिशत बढ़कर 3,481.90 करोड़ रुपये हो गया. लाभ दर्ज करने वाले शेयरों में HDFC का शेयर 1.06 प्रतिशत बढ़ गया. कंपनी के मार्च 2019 को समाप्त चौथी तिमाही के आंकड़ों में उसका एकल शुद्ध लाभ 26.8 प्रतिशत बढ़कर 2,862 करोड़ रुपये हो गया.