scorecardresearch
 

सेंसेक्स, निफ्टी ऐतिहासिक ऊंचाई पर, रुपये में भी तेजी

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 519.50 अंक उछलकर 27,865.83 अंक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 153 अंक चढ़कर 8,322.20 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुए. उधर रुपये में पिछले चार दिनों चला आ रहा गिरावट का दौरा खत्म हो गया. डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को रुपये कीमत 61.37 रुपये रही.

Advertisement
X
बांबे स्टॉक एक्सचेंज
बांबे स्टॉक एक्सचेंज

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 519.50 अंक उछलकर 27,865.83 अंक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 153 अंक चढ़कर 8,322.20 अंक की नई ऊंचाई पर बंद हुए. उधर रुपये में पिछले चार दिनों चला आ रहा गिरावट का दौरा खत्म हो गया. डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को रुपये कीमत 61.37 रुपये रही जो गुरुवार के 61.45 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 0.14 फीसदी मजबूत हुआ.

Advertisement

इससे पहले देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को दोपहर के कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने जीवनकाल का ऐतिहासिक उच्च स्तर छू लिया. दोपहर करीब 2.50 बजे तक बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 27,803.30 के ऐतिहासिक उच्च स्तर को छू लिया. सेंसेक्स ने इससे पहले गुरुवार को भी 27,390.60 का तब तक का ऐतिहासिक उच्च स्तर छुआ था.

इसी दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 8,300.35 के ऐतिहासिक उच्च स्तर को छू लिया. निफ्टी ने इससे पहले गुरुवार को भी 8,181.55 के ऐतिहासिक उच्च स्तर को छू लिया था.

अमेरिका की शानदार आर्थिक वृद्धि दर एवं जापान द्वारा अचानक मौद्रिक प्रोत्साहन तेज करने की घोषणा करने के अलावा कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार की धारणा सकारात्मक रही. निवेशकों को मोदी सरकार से सुधार के और उपायों की उम्मीद है. आज की तेजी से बाजार में निवेशकों की सम्पत्ति का मूल्य करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये बढ़ गया.

Advertisement

पिछले चार दिनों में सेंसेक्स में 1100 अंको की बढ़त देखी गई जबकि इस हफ्ते इसमें हजार अंकों की वृद्धि हुई. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 8,300 का स्तर पार करते हुए 8,330.75 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. हालांकि, यह 153 अंक की बढ़त बरकरार रख सका और 8,322.20 अंक पर बंद हुआ.

ब्रोकरेज फर्म बोनांजा पोर्टफोलियो के सहायक कोष प्रबंधक हिरेन ढाकन ने कहा, ‘नई सरकार द्वारा जरूरी सुधार, भारतीय कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों, फेडरल रिजर्व की कम ब्याज दर वाली व्यवस्था एवं बैंक आफ जापान द्वारा अचानक प्रोत्साहन कार्यक्रम की घोषणा से बाजार की धारणा को बल मिला.’

इसके अलावा, बृहस्पतिवार को जारी अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर के आंकड़ों ने भी तेजी की आग में घी डालने का काम किया. सितंबर तिमाही में अमेरिका की वृद्धि दर 3.5 फीसदी रही.

Advertisement
Advertisement