scorecardresearch
 

अब तक की सबसे ऊंची चोटी पर बंद हुआ सेंसेक्स

दिग्गज शेयरों में जोरदार लिवाली और व्यापार घाटे के मोर्चे पर सकारात्मक रुख से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 131.22 अंक चढ़कर 28,177.88 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. सोमवार को सोने की कीमत 26,434 रुपये रही. वहीं रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले 61.73 रही.

Advertisement
X
Sensex
Sensex

दिग्गज शेयरों में जोरदार लिवाली और व्यापार घाटे के मोर्चे पर सकारात्मक रुख से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 131.22 अंक चढ़कर 28,177.88 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. सोमवार को सोने की कीमत 26,434 रुपये रही. वहीं रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले 61.73 रही.

Advertisement

निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40.85 अंक ऊपर 8,430.75 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ. जापान के मंदी की जद में आने संबंधी आंकड़े जारी होने के बाद अन्य एशियाई बाजारों में नरमी के रख के बीच सेंसेक्स निचले स्तर पर खुला और उच्चस्तर पर मुनाफावसूली किए जाने से यह दिन के निचले स्तर 27,921.34 अंक तक चला गया.

बीच में और ऊंचा गया था सेंसेक्स
हालांकि, बाद में लिवाली समर्थन से यह कारोबार के दौरान दिन के रिकॉर्ड स्तर 28,205.71 अंक को छू गया. इससे पहले सेंसेक्स ने 12 नवंबर को 28,126.48 अंक का रिकार्ड स्तर छुआ था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार की शुरुआत में 8,349.10 तक नीचे आने के बाद लिवाली समर्थन से 8,400 का स्तर पार करने के बाद 8,438.10 अंक की अब तक की रिकॉर्ड उंचाई को छू गया.

Advertisement

आखिर में यह 40.85 अंक या 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 8,430.75 अंक पर बंद हुआ. शेयर ब्रोकरों ने कहा कि बैंकिंग, बिजली और मशीनरी क्षेत्र के शेयरों में तेजी से बाजार की धारणा मजबूत हुई. वहीं अक्टूबर में व्यापार घाटा कम होकर 13.35 अरब डॉलर रहा जो सितंबर में 14.2 अरब डॉलर था. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 18 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर बंद हुए, जबकि 12 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement