देश के शेयर बाजारों में सोमवार को दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख देखा गया. इस दौरान प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने अब तक के जीवन काल के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर छू लिया.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दोपहर करीब एक बजे 152.28 अंकों की तेजी के साथ 27,178.98 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 49.75 अंकों की तेजी के साथ 8,136.60 पर कारोबार करते देखे गए.
इस दौरान सेंसेक्स ने 27,248.79 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर और निफ्टी ने 8,149.25 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर को छुआ.
इससे पहले बुधवार तीन सितंबर को सेंसेक्स ने 27,225.85 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर और निफ्टी ने भी उसी दिन 8,141.90 के ऐतिहासिक ऊपरी स्तर को छुआ था.
सेंसेक्स सुबह 118.42 अंकों की तेजी के साथ 27,145.12 पर और निफ्टी 46.10 अंकों की तेजी के साथ 8,132.95 पर खुला.