scorecardresearch
 

सेंसेक्‍स पर चढ़ा होली का खुमार, शुरुआती कारोबार 22 हजार के पार

होली के अगले दिन मंगलवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार सेंसेक्‍स ने शुरुआती कारोबार में 22 हजार के आंकड़े को पार करते हुए रिकॉर्ड 22040.72 के आंकड़े को छुआ. निफ्टी भी इस दौरान नया रिकॉर्ड बनाते हुए 6562.7 के आंकड़े पर पहुंचा.

Advertisement
X
बांबे स्टॉक एक्सचेंज
बांबे स्टॉक एक्सचेंज

होली के अगले दिन मंगलवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार सेंसेक्‍स ने शुरुआती कारोबार में 22 हजार के आंकड़े को पार करते हुए रिकॉर्ड 22040.72 के आंकड़े को छुआ. निफ्टी भी इस दौरान नया रिकॉर्ड बनाते हुए 6562.7 के आंकड़े पर पहुंचा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 39.85 अंकों की तेजी के साथ 21,849.65 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.25 अंकों की तेजी के साथ 6,532.45 पर खुला.

Advertisement

बाजार में मजबूत एशियाई संकेतों के कारण घरेलू बाजारों में भी तेजी दिख रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 1-0.75 फीसदी मजबूत हैं. बैंक, ऑटो, मेटल शेयर 1 फीसदी चढ़े हैं. ऑयल एंड गैस शेयर 0.75 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर 0.5 फीसदी और एफएमसीजी शेयर 0.4 फीसदी मजबूत हैं. कैपिटल गुड्स, पावर, हेल्थकेयर शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है. हालांकि आईटी और तकनीकी शेयर सुस्त हैं.

मारुति सुजूकी 7 फीसदी उछला
देश की प्रमुख ऑटोमेकर कंपनी मारुति सुजूकी की ओर से गुजरात प्लांट पर छोटे शेयरधारकों से मंजूरी लिए जाने की खबर के कारण कंपनी के शेयर में 7 फीसदी उछाल देखने को मिला है. जेपी एसोसिएट्स, टाटा स्टील, ग्रासिम, सेसा स्टरलाइट, पीएनबी, डीएलएफ, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, गेल, इंडसइंड बैंक करीब 2.5-1.25 फीसदी चढ़े हैं.

रुपया 22 पैसे मजबूत, सोना-चांदी की कीमत में कमी
घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच निर्यातकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाए जाने के कारण मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फारेक्स) में शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया 22 पैसे सुधार के साथ 60.97 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.

Advertisement

वहीं, महंगी धातुओं में सोना 180 रुपये सस्‍ता होकर 30,195.00 रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी की कीमत में भी 440 रुपये की कमी आई है. चांदी की कीमत 46,301.00 रुपये प्रति किलो रही.

Advertisement
Advertisement