scorecardresearch
 

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्‍स 35,900 के नीचे

दो दिन के अच्‍छे कारोबार के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स 35,900 के नीचे
सेंसेक्‍स 35,900 के नीचे

Advertisement

लगातार दो दिन बढ़त के साथ बंद होने के बाद सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. शुक्रवार को सेंसेक्‍स करीब 8 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 35,906 के स्‍तर पर खुला तो वहीं निफ्टी की शुरुआत 7 अंक टूट कर 10,782.70 पर खुला.बता दें कि गुरुवार को सेंसेक्स 142.09 अंकों की तेजी के साथ 35,898.35 पर और निफ्टी 54.40 अंकों की तेजी के साथ 10,789.85 पर बंद हुआ.

इन शेयरों में रही तेजी

सुबह 11 बजे के कारोबार में जिन शेयरों में तेजी रही उनमें  वेदांता, ओएनजीसी, यस बैंक, मारुति, एचसीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, एसबीआईएन और एचयूएल है. वहीं इन्‍फोसिस, एलएंडटी, एक्‍सिस बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एशियन पेंट के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. 

इससे पहले गुरुवार के कारोबार में बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों में तेजी दर्ज की गई.जिन शेयरों में सबसे ज्‍यादा तेजी रही उनमें कॉरपोरेशन बैंक, यूको बैंक और यूनाइटेड बैंक हैं.  इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,  इलाहबाद बैंक और आंध्र बैंक के शेयर भी मजबूत हुए. दरअसल, यह तेजी सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों में 48,239 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा के बाद आई है.

Advertisement

रुपये में बढ़त  

अगर डॉलर के मुकाबले रुपये की बात करें तो शुक्रवार को 71.25 के स्‍तर पर सपाट खुला. हालांकि कुछ देर बाद 4 पैसे की बढ़त के साथ 71.21 पर बना हुआ था. बता दें कि गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे गिरकर 71.24 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.  वहीं ब्रिटिश पाउंड समेत कुछ मुद्राओं में डॉलर के मुकाबले कमजोरी आने से डॉलर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली. बाजार जानकारों के मुताबिक डॉलर में मजबूती के कारण पिछले सत्र में रुपये पर दबाव दिखा. हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में नरमी का रुख है, इस वजह से डॉलर के मुकाबले रुपये को सपोर्ट मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement