देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 604.17 अंकों की गिरावट के साथ 28,844.78 पर और निफ्टी 181.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,756.75 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 132.41 अंकों की गिरावट के साथ 29,316.54 पर खुला और 604.17 अंकों या 2.05 फीसदी गिरावट के साथ 28,844.78 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,321.06 के ऊपरी और 28,799.76 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से मात्र तीन शेयरों हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.76 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (0.68 फीसदी) और सन फार्मा (0.41 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एसएसएलटी (5.21 फीसदी), हिंडाल्को (4.70 फीसदी), भेल (4.55 फीसदी), गेल (4.52 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (4.33 फीसदी).
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.60 अंकों की गिरावट के साथ 8,891.15 पर खुला और 181.00 अंकों या 2.03 फीसदी गिरावट के साथ 8,756.75 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,891.30 के ऊपरी और 8,740.45 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप 143.84 अंकों की गिरावट के साथ 10,901.24 पर और स्मॉलकैप 104.91 अंकों की गिरावट के साथ 11,351.94 पर बंद हुआ. बीएसई के 12 में से मात्र एक सेक्टर स्वास्थ्य सेवा (0.30 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई.
बीएसई के गिरावट दर्ज करने वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (3.01 फीसदी), बिजली (2.93 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.74 फीसदी), रियल्टी (2.58 फीसदी) और धातु (2.40 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 950 शेयरों में तेजी और 1,921 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 105 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
इनपुट IANS से