scorecardresearch
 

एक महीने के निचले स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी

स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 135 अंक टूटकर 28,709.87 अंक के एक माह के निचले स्तर पर आ गया. अमेरिका में ब्याज दरों में उम्मीद से पहले बढ़ोतरी की संभावना को लेकर बाजार आशंकित है क्यों कि उससे देश से विदेशी पूंजी की निकासी शुरू हो सकती है.

Advertisement
X

स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 135 अंक टूटकर 28,709.87 अंक के एक माह के निचले स्तर पर आ गया. अमेरिका में ब्याज दरों में उम्मीद से पहले बढ़ोतरी की संभावना को लेकर बाजार आशंकित है क्यों कि उससे देश से विदेशी पूंजी की निकासी शुरू हो सकती है.

Advertisement

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 604 अंक टूटा था. हालांकि, अंतिम घंटे में लिवाली के दौर से सेंसेक्स की गिरावट कुछ सीमित रही. आखिर में यह 134.91 अंक टूटकर 28,709.87 अंक पर बंद हुआ. ये 11 फरवरी के बाद इसका सबसे निचला स्तर है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.70 अंकों के नुकसान के साथ 8,712.05 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह दिन के निचले स्तर 8,677.35 अंक तक आया.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement