scorecardresearch
 

सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई पर बंद, रुपया स्‍थ‍िर, सोना लुढ़का

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 55.50 अंकों की तेजी के साथ 27,915.88 पर और निफ्टी 14.15 अंकों की तेजी के साथ 8,338.30 पर बंद हुआ. दोनों सूचकांक अपने जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए और दोनों ने ऐतिहासिक उच्च स्तर भी छुआ.

Advertisement
X
BSE
BSE

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 55.50 अंकों की तेजी के साथ 27,915.88 पर और निफ्टी 14.15 अंकों की तेजी के साथ 8,338.30 पर बंद हुआ. दोनों सूचकांक अपने जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए और दोनों ने ऐतिहासिक उच्च स्तर भी छुआ.

Advertisement

सोना तीन साल के निचले स्तर पर पहुंचा
डॉलर की मजबूती से बहुमूल्य धातुओं की मांग कमजोर होने से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 450 रुपये लुढ़ककर तीन साल के निम्न स्तर 25,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
इसके अलावा आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग से भी कीमतें प्रभावित हुई. इन्होंने आगे और गिरावट की आशंका में लिवाली से हाथ खींच लिया. शेयर बाजार की ओर धन प्रवाह बढ़ने से भी कीमतें प्रभावित हुई.

डॉलर के मुकाबले रुपया 61.41 के स्तर पर बंद
लिवाली और बिकवाली के बीच रुपया एक पैसे की मामूली गिरावट के साथ 61.41 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. मजबूत शुरुआत के बावजूद आयातकों की भारी डॉलर मांग से दिन के कारोबार में रुपया अपना आरंभिक लाभ गंवा बैठा. बाद में इसमें गिरावट आई, लेकिन अंत में बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से यह सुधरकर 61.41 रुपये प्रति डॉलर पर लगभग पूर्ववत बंद हुआ.

Advertisement

बाजार सूत्रों ने कहा कि शेयर बाजार में सतत निवेश से रुपये की गिरावट को थामने में काफी मदद मिली. अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 61.35 रुपये प्रति डॉलर पर ऊंचा खुला और कारोबार के दौरान 61.34 से 61.49 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में घूमने के बाद अंत में एक पैसे की मामूली गिरावट के साथ 61.41 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

शेयर बाजार की खबर विस्‍तार से...
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 46.81 अंकों की तेजी के साथ 27,907.19 पर खुला और 55.50 अंकों यानी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 27,915.88 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,010.39 के ऊपरी और 27,857.65 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी दर्ज की गई.

एक्सिस बैंक (2.93 फीसदी), डॉ रेड्डीज लैब (2.27 फीसदी), एसबीआईएन (2.24 फीसदी), सन फार्मा (2.10 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.84 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंडाल्को (4.10 फीसदी), एसएसएलटी (3.79 फीसदी), कोल इंडिया (3.15 फीसदी), भारती एयरटेल (2.70 फीसदी) और टाटा स्टील (2.29 फीसदी).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.10 अंकों की तेजी के साथ 8,351.25 पर खुला और 14.15 अंकों यानी 0.17 फीसदी तेजी के साथ 8,338.30 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,365.55 के ऊपरी और 8,323.50 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement
Advertisement