बंबई शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 11.44 अंक की मामूली बढ़ोतरी के साथ 25,561.16 अंक पर पहुंच गया, जो इसका एक सप्ताह का उच्च स्तर है.
धातु, बिजली और टिकाउ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स को लाभ हुआ. पिछले दो दिन में भारी तेजी के बाद गुरुवार को बाजार सीमित दायरे में रहा.
एशियाई और यूरोपीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच तेल, गैस और वाहन कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली. हालांकि, घरेलू बाजार में दूसरी श्रेणी के शेयरों में बढ़त का सिलसिला जारी रहा. बीएसई के मिडकैप और स्माल कैप सूचकांकों में 1.3-1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 25,540.92 अंक पर मजबूती के साथ खुलने के बाद एक समय 25,613.03 अंक की ऊंचाई पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में यह मुनाफावसूली के दबाव में आ गया. सेंसेक्स अंत में यह 11.44 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,561.16 अंक पर बंद हुआ. यह 8 जुलाई के बाद सेंसेक्स का उच्च स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 25,582.11 अंक पर बंद हुआ था.
पिछले तीन दिन में सेंसेक्स 554.18 अंक चढ़ा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.05 अंक या 0.21 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 7,640.45 अंक पर बंद हुआ. वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, ‘बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली क्योंकि उच्चस्तर पर निवेशकों ने सतर्कता का रख अपनाया.’
कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'सरकार ने कोयला उत्पादन में सुधार के लिए कदम उठाए हैं. इसके बाद कोल इंडिया के शेयर में 2.86 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई. वहीं तिमाही नतीजों के बाद बजाज ऑटो का शेयर 2.27 प्रतिशत लुढ़क गया.'
अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 621.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. एशियाई बाजारों में सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के बाजार 0.07 से 0.37 प्रतिशत तक चढ़ गए. वहीं चीन, हांगकांग, ताइवान और जापान के बाजारों में 0.01 से 0.81 प्रतिशत तक की गिरावट आई.
शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 लाभ में रहे. हिंडाल्को का शेयर 3.91 प्रतिशत, टाटा पावर 3.53 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.99 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.63 प्रतिशत, सेसा स्टरलाइट 1.84 प्रतिशत, सिप्ला 1.24 प्रतिशत, भेल 1.10 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.97 प्रतिशत और एसबीआई 0.95 प्रतिशत के लाभ में रहे. वहीं, दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.18 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.27 प्रतिशत, गेल इंडिया 0.91 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 0.87 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुए.
सोना, चांदी की कीमतों में तेजी
मजबूत वैश्विक रुख के बीच आभूषण निर्माताओं और फुटकर कारोबारियों की ताजा लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 175 रुपये की तेजी के साथ 28,350 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए.
वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी के भाव 150 रुपये की तेजी के साथ 45,000 रुपये किलो हो गये.