देश के शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखा गया. जहां सेंसेक्स 222 अंक गिरकर 24317 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 7386 के लेवल पर आ गया है.
मंगलवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 285.83 अंकों की गिरावट के साथ 24,539.00 पर और निफ्टी 100.40 अंकों की गिरावट के साथ 7,455.55 पर बंद हुआ था.
मंगलवार को तेजी के साथ खुला था सेंसेक्स
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.38 अंकों की तेजी के साथ 24,868.21 पर खुला था और 285.83 अंकों या 1.15 फीसदी गिरावट के साथ 24,539.00 पर बंद हुआ था. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,928.75 के ऊपरी और 24,460.53 के निचले स्तर को छुआ.
NSE बंद होते वक्त गिरा धड़ाम
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.70 अंकों की तेजी के साथ 7,566.65 पर खुला और 100.40 अंकों या 1.33 फीसदी गिरावट के साथ 7,455.55 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,576.30 के ऊपरी और 7,428.05 के निचले स्तर को छुआ.