विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने और घरेलू शेयर बाजार में धातु, उपभोक्ता सामान, पूंजीगत सामान और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 133 अंक चढ़ गया. उधर रुपया भी 12 पैसे की मजबूती के साथ खुला.
अन्य एशियाई बाजार में तेजी के रुख से भी बंबई शेयर बाजार में मजबूती आई.
बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 शुरुआती कारोबार में 0.51 फीसद की मजबूती के साथ 26,159.07 अंक पर पहुंच गया.
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी शुरुआती कारोबार में 38.20 अंक अथवा 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 7,806.05 अंक पर पहुंच गया.
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने और कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से सेंसेक्स में तेजी आई.
रुपया 12 पैसे मजबूत
फारेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 60.12 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. इसके अलावा बैंकों एवं निर्यातकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाये जाने से भी रुपये की धारणा मजबूत हुई.
फारेक्स बाजार में मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 60.24 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 12 पैसे और सुधरकर 60.12 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.