मुद्रास्फीति का आंकड़ा आने से पहले घरेलू निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक मंगलवार को शुरूआती कारोबार करीब 97 अंक की तेजी के साथ खुला, हालांकि वैश्विक बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.15 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,200.95 अंक पर खुला.
तीस शेयरों वाला सूचकांक 96.57 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,611.81 अंक पर खुला. वाहन, उपभोक्ता टिकाउ, पूंजीगत वस्तुओं, रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली तथा स्वास्थ्य
देखभाल से जुड़ी कंपनियों की अगुवाई में सभी खंडों में तेजी रही, गौरतलब है कि सेंसेक्स में सोमवार को 231.94 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी.
कारोबारियों के अनुसार नवंबर के लिये मुद्रास्फीति उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का आंकड़ा आज जारी होना है, उससे पहले निवेशकों ने लिवाली की जिससे बाजार धारणा को बल मिला. हालांकि एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रूख से तेजी पर विराम लगा, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंगे तथा चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक में शुरूआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गयी.
डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे टूटा
बैंक तथा आयातकों की डालर मांग से अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया आज अमेरिकी करेंसी के मुकाबले छह पैसे टूटकर 67.48 पर खुला, कारोबारियों के अनुसार विश्व की कुछ अन्य मुद्रा की तुलना में
डॉलर के मजबूत होने से भी रुपये की धारणा पर असर पड़ा हालांकि घरेलू शेयर बाजार में अच्छी शुरूआत से रुपये में गिरावट पर कुछ अंकुश लगा. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रपया छह पैसे टूटकर 67.42 पर
बंद हुआ था.