सोमवार को नए साल 2017 के पहले दिन बाजार खुलने पर शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे कमजोर पड़कर 67.97 के स्तर पर रहा, रुपये में कमजोरी की मुख्य वजह आयातकों द्वारा डॉलर की ताजा लिवाली है. डीलरों के अनुसार, घरेलू बाजार के निचले स्तर पर खुलने एवं अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की बढ़त से भी रुपये पर दबाव दिखा है. पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन 30 दिसंबर 2016 को रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 67.92 के स्तर पर बंद हुआ था.
इसी बीच सोमवार को शुरूआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 132.37 अंक यानी 0.50 प्रतिशत गिरकर 26,494.09 अंक पर रहा.