देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 244.94 अंकों की गिरावट के साथ 19,348.34 पर तथा निफ्टी 76.60 अंकों की गिरावट के साथ 5,755.05 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 15.53 अंकों की गिरावट के साथ 19,577.75 पर खुला और 244.94 अंकों यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 19,348.34 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,672.72 के ऊपरी और 19,328.54 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. विप्रो (2.75 फीसदी), जिंदल स्टील (1.45 फीसदी), इंफोसिस (1.20 फीसदी), एलएंडटी (0.97 फीसदी) और सन फार्मा (0.92 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई. गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ओएनजीसी (5.64 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (4.64 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.94 फीसदी), भारती एयरटेल (3.76 फीसदी) और बजाज आटो (3.30 फीसदी).
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.40 अंकों की तेजी के साथ 5,836.05 पर खुला और 76.60 अंकों यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 5,755.05 पर बंद हुआ.
दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,861.30 के ऊपरी और 5,747.60 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप 111.89 अंकों की गिरावट के साथ 5,591.94 पर और स्मॉलकैप 108.36 अंकों की गिरावट के साथ 5,360.56 पर बंद हुआ.
बीएसई के 13 में से एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (0.91 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई. गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल एवं गैस (3.89 फीसदी), रियल्टी (3.60 फीसदी), बिजली (3.35 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (3.11 फीसदी) और वाहन (2.06 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 705 शेयरों में तेजी और 1563 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 142 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.