देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 349.99 अंकों की गिरावट के साथ 25,999.34 पर और निफ्टी 115.80 अंकों की गिरावट के साथ 7,748.20 पर बंद हुआ.
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 88.98 अंकों की गिरावट के साथ 26,260.35 पर खुला और 349.99 अंकों या 1.33 फीसदी गिरावट के साथ 25,999.34 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,462.08 के ऊपरी और 25,933.98 के निचले स्तर को छुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.70 अंकों की गिरावट के साथ 7,837.30 पर खुला और 115.80 अंकों या 1.47 फीसदी गिरावट के साथ 7,748.20 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 7,893.90 के ऊपरी और 7,729.65 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गुरुवार को गिरावट का दौर रहा. मिडकैप 229.13 अंकों की गिरावट के साथ 9,243.95 पर और स्मॉलकैप 288.16 अंकों की गिरावट के साथ 10,343.09 पर बंद हुआ. बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट रही. उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (4.25 फीसदी), बिजली (2.91 फीसदी), धातु (2.28 फीसदी), वाहन (2.09 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (2.06 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही.
-इनपुट IANS से.