scorecardresearch
 

शेयर बाजार ने दर्ज की गिरावट

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 237.98 अंकों की गिरावट के साथ 28,182.14 पर और निफ्टी 74 अंकों की कमजोरी के साथ 8,529.45 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
Bombay Stock Exchange (BSE)
Bombay Stock Exchange (BSE)

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 237.98 अंकों की गिरावट के साथ 28,182.14 पर और निफ्टी 74 अंकों की कमजोरी के साथ 8,529.45 पर बंद हुआ.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 38.30 अंकों की गिरावट के साथ 28,381.82 पर खुला और 237.98 अंकों या 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 28,182.14 पर बंद हुआ.

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,518.06 के ऊपरी और 28,138.30 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. मिडकैप 159.51 अंकों की गिरावट के साथ 11,090.59 पर और स्मॉलकैप 186.52 अंकों की गिरावट के साथ 11,576.82 पर बंद हुआ.

बीएसई के 12 में से 1 सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी में 4.57 फीसदी की  मजबूती रही.

बीएसई के स्वास्थ्य सेवा में 5.93 फीसदी, प्रौद्योगिकी में 3.82 फीसदी, रियल्टी में 2.16 फीसदी, तेल गैस में 1.74 फीसदी और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुओं में 1.67 फीसदी की सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement

इनपुट : आईएएनएस

Advertisement
Advertisement