scorecardresearch
 

सेंसेक्स फिर 27,000 अंक के पार, सोना और सस्ता

शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट के सिलसिले पर शुक्रवार को ब्रेक लगा तथा सेंसेक्स 65 अंक चढ़कर एक बार फिर 27,000 अंक के स्तर के पार निकल गया. उधर सोने की कीमत में गिरावट जारी रही और सोना 195 रुपये प्रति 10 ग्राम और सस्ता हो गया.

Advertisement
X
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट के सिलसिले पर शुक्रवार को ब्रेक लगा तथा सेंसेक्स 65 अंक चढ़कर एक बार फिर 27,000 अंक के स्तर के पार निकल गया. उधर सोने की कीमत में गिरावट जारी रही और सोना 195 रुपये प्रति 10 ग्राम और सस्ता हो गया.

Advertisement

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20 अंक की बढ़त के साथ 8,100 अंक के स्तर को लांघ गया. बुनियादी क्षेत्र की परियोजनाओं की प्रगति की मानिटरिंग औद्योगिक उत्पादन व खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले कुछ चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने लगातार पांचवीं साप्ताहिक बढ़त दर्ज की है. यह पिछले 12 माह में साप्ताहिक बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला है.

कारोबारियों ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव रहा, क्योंकि निवेशकों ने वृहद आर्थिक आंकड़ों से पहले सतर्कता का रुख अपनाया. वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख से भी बाजार का लाभ सीमित रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रुख से खुलने के बाद 131 अंक ऊपर नीचे हुआ. अंत में यह 65.17 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,061.04 अंक पर बंद हुआ. पिछले तीन सत्रों में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों की आशंका के बीच सेंसेक्स में 324 अंक की गिरावट आई थी. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 34.30 अंक चढ़ा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.80 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,105.50 अंक पर पहुंच गया. पिछले तीन सत्रों में निफ्टी 88 अंक टूटा था. साप्ताहिक आधार पर निफ्टी में भी 19 अंक की बढ़त दर्ज हुई.

Advertisement

सोने चांदी में गिरावट जारी
कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 195 रुपये की गिरावट के साथ तीन माह के निचले स्तर 27415 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए. वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव सुस्त पड़ने से चांदी के भाव 600 रुपये की गिरावट के साथ 41300 रुपये किलो बोले गए. बाजार सूत्रों के अनुसार डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक बाजार में सोने ओर चांदी के भाव गिरकर सात माह निचले स्तर पर चले गए जो जून 2013 के बाद का निचला स्तर है. इसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा. सिंगापुर में सोने के भाव 0.7 प्रतिशत गिरकर 1232.33 डॉलर और चांदी के भाव 1.3 प्रतिशत की हानि के साथ 18.46 डॉलर प्रति औंस रहे. श्राद्ध के चलते नयी खरीदारी को अशुभ माना जाता है. इससे भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.

रुपया 28 पैसे बढ़कर 60.65 रुपये प्रति डॉलर पर
शेयर बाजार से सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकों और निर्यातकों की भारी डॉलर बिकवाली से डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 28 पैसे बढ़कर 60.65 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत बंद हुआ. एक माह में रुपये में यह किसी एक दिन की सबसे अच्छी मजबूती रही. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर कमजोर पड़ने और बेहतर पूंजी प्रवाह ने लगातार दूसरे दिन रुपये की तेजी में मदद की. इससे सप्ताह के दौरान रुपये में 26 पैसे की तेजी संभव हो पाई है.

Advertisement

साप्ताहिक आधार पर लगातार छठे सप्ताह रपया तेजी के साथ बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज 60.97 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान 61.03 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर को छू गया. निर्यातकों और कुछ बैंकों की डॉलर बिकवाली से इसमें तेजी लौटी और 60.6450 रुपये प्रति डॉलर की ऊंचाई को छू गया. अंत में यह 28 पैसे अथवा 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.65 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement