scorecardresearch
 

मामूली बढ़त के साथ नई उंचाई पर सेंसेक्स

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती नुकसान से उबरते हुए अंत में 6 अंक की मामूली बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 26,442.81 अंक पर बंद हुआ. स्वास्थ्य सेवा व एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में लगातार चौथे सत्र में लाभ दर्ज हुआ.

Advertisement
X

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती नुकसान से उबरते हुए अंत में 6 अंक की मामूली बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 26,442.81 अंक पर बंद हुआ. स्वास्थ्य सेवा व एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में लगातार चौथे सत्र में लाभ दर्ज हुआ.

Advertisement

नुकसान झेल रहे धातु शेयरों में भी कारोबार के अंत में सुधार देखा गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,349.87 अंक पर नीचे खुलने के बाद 26,314.89 अंक तक और नीचे गया. हालांकि, अंतिम दौर में चली लिवाली से यह शुरुआती नुकसान से उबरते हुए अंत में 5.79 अंक या 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,442.81 अंक पर बंद हुआ. सोमवार को सेंसेक्स 26,437.02 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था. पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स ने 128 अंक की बढ़त दर्ज की है.

हालांकि, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद अंत में 1.55 अंक या 0.02 प्रतिशत के नुकसान से 7,904.75 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 7,862.45 से 7,915.45 अंक के दायरे में रहा. ब्रोकरों ने कहा कि इसके अलावा गुरुवार को डेरिवेटिव खंड में मासिक निपटान से पहले सटोरियों की शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार को मदद मिली.

Advertisement

ब्रोकरों ने कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बाजार में नकारात्मक धारणा थी, लेकिन निवेशक इस फैसले के संभावित असर से उबरे. इस वजह से हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान जिंक व सेल के शेयर शुरुआती गिरावट से उबर गए. हालांकि जिंदल स्टील व भूषण स्टील में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा टाटा मोटर्स, मारति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा सहित 14 कंपनियों पर 2,545 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाए जाने के बाद बाजार में शुरुआत में बिकवाली देखी गई.

हालांकि, गुरुवार को अगस्त माह के डेरिवेटिव निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग व वाहन कंपनियों के साथ धातु शेयरों में सुधार से बाजार को मजबूती मिली. बिजली, पूंजीगत सामान व रिफाइनरी क्षेत्र की कुछ कंपनियों में मुनाफावसूली देखने को मिली. रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष खुदरा वितरण जयंत मांगलिक ने कहा, ‘कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स मामूली बढ़त व निफ्टी मामूली नुकसान के साथ बंद हुए. आगे भी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. इस सप्ताह जीडीपी के आंकड़े भी आने हैं.’

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 127.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Advertisement
Advertisement