रुपये में मजबूती और एशियाई बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की सोमवार को शानदार शुरुआत हुई. कारोबारी सत्र के पहले दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 276.08 अंकों की तेजी के साथ 35,971.18 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी की 77.5 अंकों की बढ़त के साथ 10,796.80 के स्तर पर शुरुआत की. कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 300 अंकों तक की बढ़त दर्ज की गई.
सेंसेक्स में टाटा मोटर्स के शेयर में 2.52 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. वहीं वेदांता लिमिटेड में 2.46 फीसदी, टाटा स्टील में 2.16 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 1.75 फीसदी तो यस बैंक के शेयर में 1.72 फीसदी का उछाल देखा गया. हालांकि बजाज ऑटो के शेयर में 0.42 फीसदी, तो कोटक बैंक के शेयर में 0.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 181 अंक बढ़कर 35695 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 56 अंक मजबूती के साथ 10728 के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के जिन शेयर में तेजी देखी गई उनमें यस बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, वेदांता, एसबीआईएन, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और ओएनजीसी शामिल हैं.
इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. रुपया 30 पैसे की बढ़त के साथ 69.42 के स्तर पर खुला जबकि पिछले कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 47 पैसे बढ़कर 69.72 के स्तर पर बंद हुआ था.