scorecardresearch
 

सेंसेक्स में 40 अंक की तेजी, रुपया 30 पैसे सुधरा

औद्योगिक उत्पादन में सुधार और मुद्रास्फीति में गिरावट के बाद फंडों और निवेशकों की लिवाली बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 40 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला.

Advertisement
X
(Symbolic Image)
(Symbolic Image)

औद्योगिक उत्पादन में सुधार और मुद्रास्फीति में गिरावट के बाद फंडों और निवेशकों की लिवाली बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 40 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला. हालांकि, आईटी क्षेत्र की दिग्गज इनफोसिस के शेयरों में बिकवाली ने बढ़त सीमित कर दी.

Advertisement

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 40.62 अंक उपर 21,896.84 अंक पर खुला. बुधवार को सेंसेक्स 29.80 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11.75 अंक सुधरकर 6,528.65 अंक पर खुला. ब्रोकरों ने कहा कि उत्साहजनक आर्थिक आंकड़े आने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है.

रुपया सुधरा
औद्योगिक उत्पादन में सुधार और मुद्रास्फीति में गिरावट के बीच आज अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया 30 पैसे सुधरकर 60.92 प्रति डॉलर पर खुला.

फॉरेक्स डीलरों के मुताबिक विदेशों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में नरमी और निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली किए जाने से भी रुपये की धारणा मजबूत हुई. स्थानीय शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने से भी रुपये में तेजी को बल मिला. बुधवार को रुपया 28 पैसे टूटकर 61.22 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement