scorecardresearch
 

बढ़त लेते हुए 27,876 पर खुला सेंसेक्स

देश के प्रमुख शेयर बाजार बुधवार को भी तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स तेजी को बरकरार रखते हुए 72 अंको की बढ़त के साथ 27,876 अंक पर खुला तो वहीं निफ्टी 18 अंकों की पकड़ के साथ 8,400 पर कारोबार शुरु किया.

Advertisement
X
File Photo
File Photo

देश के प्रमुख शेयर बाजार बुधवार को भी तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स तेजी को बरकरार रखते हुए 72 अंको की बढ़त के साथ 27,876 अंक पर खुला तो वहीं निफ्टी 18 अंकों की पकड़ के साथ 8,400 पर कारोबार शुरु किया.

Advertisement

मार्केट के जानकारों का मानना है कि एशियाई बाजारों में उछाल के संकेतों की वजह से घरेलू बाजारों में भी गजब की तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान रहने की उम्मीद है.

खबर लिखे जाने तक चांदी 163 रुपये मजबूत होकर 36,101 रुपये पर थी. वहीं सोना 33 रुपये की बढ़त कर साथ 26,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.

रुपया 8 पैसे कमजोर होकर 63.665 पर बाजार में बना हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement