scorecardresearch
 

धनतेरस पर सोना हुआ सस्ता, BJP की हार से निराश शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुला

बिहार में बीजेपी की हार से शेयर बाजार निराश हुआ. शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 26,000 के पायदान से नीचे खिसक गया. वहीं निफ्टी भी 7800 के नीचे चला गया. सोने का भाव 304 रुपये प्रति दस ग्राम गिर गया.

Advertisement
X
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

बिहार में बीजेपी की हार से शेयर बाजार निराश हुआ. शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 26,000 के पायदान से नीचे खिसक गया. वहीं निफ्टी भी 7800 के नीचे चला गया. सोने का भाव 304 रुपये प्रति दस ग्राम गिर गया.

Advertisement

रुपया भी गिरा
बाजार खुलते ही सेंसेक्स 608 अंक गिरकर 25,657 पर पहुंच गया. वहीं, गिरते शेयर बाजार से रुपया भी घबरा गया. रुपये में एक फीसदी गिरावट आई. डॉलर के मुकाबले रुपया 74 पैसा गिरकर 66.50 पर पहुंच गया. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट जारी रह सकती है.

बाजार पर ऐसा असर इसलिए
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सुधार योजनाओं के लिए अहम मानी जा रही थी. लेकिन दिल्ली के बाद लगातार दूसरे राज्य में हार से इस पर विपरीत असर पड़ेगा. इसलिए निवेशक निराश हुए और बाजार गिर गया.

Advertisement
Advertisement