देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 102.59 अंकों की गिरावट के साथ 19,223.28 पर और निफ्टी 36.45 अंकों की गिरावट के साथ 5,813.60 पर बंद हुआ.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3.30 अंकों की तेजी के साथ 19,329.17 पर खुला और 102.59 अंकों या 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 19,223.28 पर बंद हुआ.
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,383.61 के ऊपरी और 19,191.37 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. टाटा स्टील (2.89 फीसदी), टाटा पॉवर (1.15 फीसदी), बजाज ऑटो (1.09 फीसदी), इंफोसिस (1.08 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.02 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही, सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एनटीपीसी (2.20 फीसदी), भारती एयरटेल (1.67 फीसदी), गेल इंडिया (1.59 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.48 फीसदी) और ओएनजीसी (1.47 फीसदी).
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.15 अंकों की गिरावट के साथ 5,841.90 पर खुला और 36.45 अंकों या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 5,813.60 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,863.40 के ऊपरी और 5,804.30 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 1.84 अंकों की तेजी के साथ 6,203.09 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 14.31 अंकों की तेजी के साथ 5,809.53 पर बंद हुआ. बीएसई के 13 में से चार सेक्टरों धातु (0.75 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.67 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.57 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.05 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में बैंकिंग (1.20 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.09 फीसदी), सार्वजनिक क्षेत्र (0.91 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.86 फीसदी) और बिजली (0.64 फीसदी) प्रमुख रहे.
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,159 शेयरों में तेजी और 1,161 में गिरावट दर्ज की गई. जबकि 146 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.