एशियाई बाजार में नरमी के रुख के बीच कारोबारियों की मुनाफा वसूली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 35 अंक की गिरावट के साथ खुला.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 35.58 अंक नीचे 22,840.96 अंक पर खुला. पिछले सत्र में सेंसेक्स 118.17 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था.इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.20 अंक नीचे 6,836.60 अंक पर खुला. मुंबई में कल लोकसभा चुनाव होने की वजह से शेयर बाजार बंद रहे.
डॉलर मुकाबले रुपया 6 पैसे कमजोर
डॉलर के मुकाबले रुपये में आज चौथे दिन गिरावट का रख रहा. आयातकों के बीच डॉलर की सतत मांग के चलते अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया 6 पैसे नीचे 61.13 प्रति डॉलर पर खुला.
इसके अलावा विदेशों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में तेजी के रुख और स्थानीय शेयर बाजार के नरमी के साथ खुलने से भी रुपये की धारणा पर असर पड़ा. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे टूटकर 61.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.