scorecardresearch
 

छुट्टी के बाद पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट

लंबी छुट्टी के बाद खुले बाजार में शुरुआती कारोबार भी गिरावट के साथ ही शुरू हुई. खुलने के तुरंत बाद ही बाजार में गिरावट आ गई. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 126 अंक गिरकर 25,211 पर और निफ्टी 31 अंक गिरकर 7684 पर पहुंच गया था.

Advertisement
X
सेंसेक्स 371 अंक और निफ्टी 101 अंक गिरकर बंद
सेंसेक्स 371 अंक और निफ्टी 101 अंक गिरकर बंद

Advertisement

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स 371 अंक गिरकर 24,966 और निफ्टी 101 अंक गिरकर 7,615 पर बंद हुआ. हफ्ते की शुरुआत में ही शेयर बाजार के कारोबार में गिरावट दर्ज की गई.

लंबी छुट्टी के बाद था पहला दिन
इससे पहले सोमवार को लंबी छुट्टी के बाद खुले बाजार में शुरुआती कारोबार भी गिरावट के साथ ही शुरू हुई. खुलने के तुरंत बाद ही बाजार में गिरावट आ गई. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 126 अंक गिरकर 25,211 पर और निफ्टी 31 अंक गिरकर 7684 पर पहुंच गया था.

हफ्ते के पहले दिन ही गिरावट दर्ज
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सुबह 9.50 बजे 53.65 अंकों की गिरावट देखी गई , वहीं निफ्टी 17.60 अंक गिर गया. सेंसेक्स 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 25,283.91 पर दिखा. वहीं 0.23 फीसदी लुढ़क कर निफ्टी 7,698.90 अंकों पर कारोबार करते देखा गया.

Advertisement

खुलते वक्त ठीक था कारोबार
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 79.55 अंकों की बढ़त के साथ 25,417 पर खुला था और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.5 अंकों की बढ़त के साथ 7,741.00 पर खुला था. शेयर बाजार गुरुवार को होली और शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर बंद थे.

Advertisement
Advertisement