scorecardresearch
 

आठ दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार धड़ाम, 0.25 फीसदी टूटा बाजार

लगातार आठवें दिन की तेजी के बाद बुधवार को शेयर बाजार लुढक गया. सेंसेक्स और निफ्टी ने पुरानी मजबूती बरकरार नहीं रख पाये. निफ्टी 20.7 अंक (करीब 0.25 फीसदी) गिरकर 8360.8 के स्तर पर तो सेंसेक्स 74.7 अंक (0.25 फीसदी) की गिरावट के साथ 27730 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

लगातार आठवें दिन की तेजी के बाद बुधवार को शेयर बाजार लुढक गया. सेंसेक्स और निफ्टी ने पुरानी मजबूती बरकरार नहीं रख पाये. निफ्टी 20.7 अंक (करीब 0.25 फीसदी) गिरकर 8360.8 के स्तर पर तो सेंसेक्स 74.7 अंक (0.25 फीसदी) की गिरावट के साथ 27730 पर बंद हुआ.

Advertisement

वैसे आज दिन भर बाजार में शानदार बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिला रहा था. पर आखिरी आधे घंटे के दौरान ग्रीस की एक बुरी खबर ने बाजार का माहौल पलट दिया. ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सी सीप्रस के मुताबिक कर्जदाताओं ने ग्रीस के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. दरअसल, ग्रीन ने डिफॉल्ट से बचने के लिए यूरोपियन यूनियन और आईएमएफ को नया रिफॉर्म प्रस्ताव पेश किया था जिसे पूरी तरह खारिज कर दिया गया.

आज के कारोबारी के दौरान दिग्गज शेयरों में पीएनबी, हिंडाल्को, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और गेल 3.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं. हालांकि बीएचईएल, एचयूएल, ल्यूपिन, सन फार्मा और विप्रो जैसे दिग्गज 4.25 फीसदी तक मजबूत हुए.

 

Advertisement
Advertisement