scorecardresearch
 

बाजार ने की वापसी, 500 अंकों की बढ़त लेकर बंद हुआ कारोबार

इस हफ्ते बड़ी गिरावट के दौर से गुजरने के बाद शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज की. बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए है.

Advertisement
X
BSE
BSE

इस हफ्ते बड़ी गिरावट के दौर से गुजरने के बाद शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए है.

Advertisement

दोनों ही इंडेक्स में सुबह से ही तेजी का माहौल बना रहा. दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने लगभग 600 अंकों की छलांग लगाई, वहीं निफ्टी ने 94 अंकों की मजबूती दर्ज की.

दिन का कारोबार खत्म होते-होते 30 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ने 506.28 अंक यानी 1.90 फीसदी की बढ़त के साथ 27,105.39 के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 134.20 अंक (1.67 फीसदी) चढ़कर 8,191.50 के स्तर पर बंद हुआ है.

मिडकैप और स्मॉलकैप में जबरदस्त तेजी
मिडकैप शेयरों में एमटेक ऑटो, टैक्समैको रेल, सिंफनी, एचडीआईएल, चेन्नई पेट्रो 7.0-9.75 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. गिरने वाले मिडकैप शेयरों में अजंता फार्मा, युनाइटेड बैंक, रत्नमणि मेटल, जिंदल सॉ और श्रीराम सिटी फाइनेंस रहे जहां लगभग 4.79-5.56 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. बैंक निफ्टी में 1.90 फीसदी का उछाल देखने को मिला और मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स 1.70 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. गिरावट वाले दिग्गज शेयरों में आइडिया सेल्युलर, बैंक ऑफ बडौ़दा और पीएनबी रहे. हीरो मोटोकॉर्प और ओएनजीसी भी आज कमजोरी के साथ बंद हुए.

Advertisement

शेयर बाजार में शुक्रवार को आई तेजी के लिए प्रमुख तौर पर यह पांच कारण जिम्मेदार रहे....

वैल्यू बाइंग
घरेलू बाजार में इस हफ्ते के पहले तीन दिन तक 891 अंकों की गिरावट दर्ज हुई. गुरुवार तक की कुल गुरावट लगभग 3.24 फीसदी की रही. बाजार के जानकारों का मानना है कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पर प्राइवेट बैंक और फार्मा शेयरों में मजबूत वैल्यू बाइंग के चलते बाजार ने वापस ऊपर का रुख किया. वहीं कमजोर होते रुपए से भी आईटी कंपनियों के स्टॉक्स को अच्छा रिटर्न मिला.

अच्छे ग्लोबल संकेत
यूरोपियन मार्केट में ठोस शुरुआत देखने को मिली. भारतीय समय के अनुसार, 2.57 तक प्रमुख यूरोपीय इंडेक्स सीएसी 40 और डीएएक्स 0.75 फीसदी और 0.55 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहे थे. वहां एशिया के प्रमुख बाजार निक्की, हांग सेंग भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे.

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
गुरुवार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 3.27 फीसदी गिरकर 58.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थी. आम तौर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से देशों के इंपोर्ट बिल को कम कर देती है और यह गिरावट भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत साबित हुआ.

हिंदुस्तान यूनीलीवर के शानदार तिमाही नतीजे
शुक्रवार की ट्रेडिंग के दौरान आए हिंदुस्तान यूनीलीवर के चौथी तिमाही नतीजों से बाजार का माहौल बेहतर हुआ. मार्च 2015 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने 1,018.08 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया. यह पिछले साल की इस तिमाही से 16.73 फीसदी अधिक रहा.

Advertisement

शॉर्ट कवरिंग और मैट पैनल
शॉर्ट कवरिंग ने सेंसेक्स और निफ्टी को लगभग 2 फीसदी की उछाल लेने में मदद किया. इसके अलावा मैट मामले में उच्चस्तरीय कमेटी गठित करने के केन्द्र सरकार की घोषणा से भी बाजार में तेजी देखने को मिली. सरकार के इस फैसले से कुछ समय के लिए एफआईआई के पलायन को रोकने में मदद मिलने की उम्मीद बाजार में साफ दिखाई दी.

Advertisement
Advertisement