भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को हरे निशान में मजबूत वापसी के साथ बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के चलते भारतीय बाजार में आज पूरे कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही. सेंसेक्स और निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज हुई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 517 अंकों की तेजी के साथ 26,231 पर और निफ्टी 157 अंकों की तेजी के साथ 7,949 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 422.37 अंकों की तेजी के साथ 26,137.03 पर खुला और 517 अंकों या 2 फीसदी की तेजी के साथ 26,231 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,303 के ऊपरी और 25,944 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 129.75 अंकों की तेजी के साथ 7,921.60 पर खुला और 157 अंकों या 2.02 फीसदी की तेजी के साथ 7,949 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,964 के ऊपरी और 7,862 के निचले स्तर को छुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी का माहौल रहा. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.49 फीसदी की मजबूती के साथ 10,738 पर पहुंचा. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.56 फीसदी की मजबूती के साथ 10,986 पर पहुंचा.
इन शेयरों में तेजी और गिरावट
गुरुवार के कारोबार में एचडीएफसी, अंबुजा सीमेंट, सिप्ला, ल्यूपिन, बीपीसीएल और ओएनजीसी जैसे बड़े शेयरों में तेजी दर्ज हुई. वहीं, हीरो मोटो, हिंडाल्को बीएचईएल, बजाज ऑटो, एनटीपीसी और एनटीपीसी जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज हुई.
चीन की बाजार दो साल उच्चतम स्तर पर
गुरुवार को चीन का बाजार शंघाई कम्पोजिट भी दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचते हुए 5.3 फीसदी की उछाल के साथ 3,100 के करीब बंद हुआ.