scorecardresearch
 

शेयर बाजार में उछाल, रुपया लगातार दूसरे दिन मजबूत, सोना फिसला

भारतीय बाजारों के लिए गुरुवार का दिन उछाल का रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 366 अंक उछला, वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे मजबूत हो गया. हालांकि, सर्राफा बाजार में सोना गिर गया.

Advertisement
X

भारतीय बाजारों के लिए गुरुवार का दिन उछाल का रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 366 अंक उछला, वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे मजबूत हो गया. हालांकि, सर्राफा बाजार में सोना गिर गया.

Advertisement

वैश्विक बाजारों की मजबूती और शेयरों में घटे भाव पर लिवाली बढ़ने से गुरुवार को सेंसेक्स 366 अंक उछलकर 27,274.71 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 132.50 अंक बढ़कर 8,200 के आंकड़े को पार करता हुआ 8,234.60 अंक पर बंद हुआ.

उधर, अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे की जोरदार बढ़त लेकर करीब चार हफ्ते के उच्च स्तर 62.67 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. शेयर बाजार में पिछले तीन दिन से लगातार गिरावट का दौर जारी था. परसों इसमें एक ही दिन में 850 अंक की भारी गिरावट आई, तीन दिन में बाजार 980 अंक नीचे लुढ़क गया था. लेकिन गुरुवार को घटे दाम पर लिवाली बढ़ने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मजबूत आंकड़ों के साथ यूरो क्षेत्र में नया प्रोत्साहन पैकेज दिये जाने की उम्मीद में वैश्विक बाजारों में मजबूती का रुख रहा.

Advertisement

इसकी देखा देखी यहां भी बाजार मंदी से उबरकर तेजी की राह पर चल पड़ा. निर्यातकों और बैंकों की भारी डॉलर बिकवाली से लगातार दूसरे दिन रुपया मजबूत हुआ. शेयर बाजार में विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने से भी रुपये को मजबूती मिली. नीलामी से पहले मुनाफा वसूली के चलते सरकारी बॉन्ड में बेंचमार्क बॉन्ड पर प्राप्ति 7.86 फीसदी पर यथावत रही.

आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने और कमजोर वैश्विक रुझानों से राष्ट्रीय राजधानी बाजार में गुरुवार को सोना 220 रुपये लुढ़ककर 27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले चार दिन से इसमें लगातार मजबूती का रख था. देश के दूसरे महानगरों में सोना 270 से 420 रपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गया.

Advertisement
Advertisement