मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली के सर्राफा बाजार में तीन दिन की तेजी के बाद सोमवार को सोने के भाव 15 रुपये गिरकर 30200 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए. हालांकि चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 44800 रुपये पर स्थिर बनी रही.
उधर शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुझान रहा. प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 375.72 अंकों की तेजी के साथ 21,134.21 पर और निफ्टी 101.30 अंकों की तेजी के साथ 6,272.75 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स सेंसेक्स 92.05 अंकों की तेजी के साथ 20,850.54 पर खुला और 375.72 अंकों या 1.81 फीसदी तेजी के साथ 21,134.21 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,169.08 के ऊपरी और 20,850.54 के निचले स्तर को छुआ.
सोने के दाम सोमवार को मुंबई में 30025, कोलकाता और चेन्नई में 29750 रुपये पर रहे. चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह दिल्ली में 44800 रुपये पर स्थिर रही वहीं मुंबई में इसकी कीमत 45500, कोलकाता में 44400 और चेन्नई में 44505 रुपये रही.
बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा स्तर पर फुटकर और ज्वैलरी निर्माताओं की कमजोर मांग के चलते सोने की कीमतों में गिरावट आई है. घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 15 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30200 रुपये और 30000 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए. गिन्नी के भाव पहले के स्तर पर 25100 रुपये प्रति आठ ग्राम में कोई बदलाव नहीं हुआ. कारोबार के दौरान चांदी तैयार के भाव पहले के स्तर 44800 रुपये प्रति किलो में भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ. जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 35 रुपये टूटकर 44765 रुपये प्रतिकिलो बंद हुए.
भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को रुपये का रेफरेंस प्राइस (संदर्भ मूल्य) डॉलर के मुकाबले 61.52 रुपये और यूरो के मुकाबले 84.11 रुपये तय किया. शुक्रवार को यह मूल्य क्रमश: 61.93 रुपये और 84.30 रुपये निर्धारित किया गया था. रिजर्व बैंक ने सोमवार को जारी नियमित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. बैंक ने रुपये का रेफरेंस प्राइस पाउंड के मुकाबले 101.47 रुपये तय किया, जो इससे पिछले सत्र को 102.06 रुपये था. यह मूल्य प्रति 100 येन के मुकाबले 59.49 रुपये निर्धारित किया गया, जो इससे पिछले सत्र को 59.01 रुपये था.
रिजर्व बैंक के बयान के मुताबिक संदर्भ मूल्य कुछ चुने हुए बैंकों की दोपहर की दर पर आधारित होता है और एसडीआर-रुपया विनिमय दर इस रेफरेंस प्राइस पर आधारित होती है.
देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुझान रहा. प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 375.72 अंकों की तेजी के साथ 21,134.21 पर और निफ्टी 101.30 अंकों की तेजी के साथ 6,272.75 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स सेंसेक्स 92.05 अंकों की तेजी के साथ 20,850.54 पर खुला और 375.72 अंकों या 1.81 फीसदी तेजी के साथ 21,134.21 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,169.08 के ऊपरी और 20,850.54 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही. टीसीएस (3.88 फीसदी), इंफोसिस (3.29 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.09 फीसदी), ओएनजीसी (2.94 फीसदी) और आरआईएल (2.58 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा पावर (1.99 फीसदी), सन फार्मा (1.19 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.71 फीसदी), मारुति सुजुकी (0.66 फीसदी) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (0.41 फीसदी).
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित इंडेक्स निफ्टी 18.10 अंकों की तेजी के साथ 6,189.55 पर खुला और 101.30 अंकों यानी 1.64 फीसदी तेजी के साथ 6,272.75 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,288.20 के ऊपरी और 6,189.55 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में भी तेजी रही. मिडकैप 9.66 अंकों की तेजी के साथ 6,590.88 पर और स्मॉलकैप 24.53 अंकों की तेजी के साथ 6,594.32 पर बंद हुआ. बीएसई के 12 में से ग्यारह सेक्टरों में तेजी रही. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (2.92 फीसदी), टेक्नोलॉजी (2.40 फीसदी), तेल एवं गैस (2.24 फीसदी), बैंकिंग (2.04 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के एक सेक्टर स्वास्थ्य सेवा (0.68 फीसदी) में गिरावट रही.
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,327 शेयरों में तेजी और 1,415 में गिरावट रही, जबकि 134 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.