scorecardresearch
 

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 25 हजार के ऊपर

सेंसेक्स सुबह 54.82 अंकों की बढ़त के साथ 25,007.56 पर और निफ्टी 14.85 अंकों की मजबूती के साथ 7,619.20 पर खुला.

Advertisement
X
बाजार में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद
बाजार में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद

भारतीय शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती दर्ज की गई. सेंसेक्स सुबह 10.30 बजे 157.45 अंकों की मजबूती के साथ 25,110.19 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 47.25 अंकों की बढ़त के साथ 7,652.60 पर कारोबार करते देखे गए.

Advertisement

25 हजार के पार खुला सेंसेक्स
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 54.82 अंकों की बढ़त के साथ 25,007.56 पर और निफ्टी 14.85 अंकों की मजबूती के साथ 7,619.20 पर खुला. कारोबार के दौरान लार्जकैप और स्मॉलकैप में 0.5-0.56 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और मिडकैप शेयर 0.43 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

कारोबार में रौनक
निफ्टी के दिग्गज चढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट 2.65 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वेदांता, पीएनबी, एसीसी, बीपीसीएल और हिंडाल्को भी 2.28-1.88 फीसदी की तेजी के साथ बाजार में अपना कारोबार कर रहा है.

Advertisement
Advertisement