देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख बना हुआ है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.26 बजे 80.64 अंकों की गिरावट के साथ 26,545.27 पर और निफ्टी भी 33.50 कमजोरी के साथ 8,136.70 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक् स सुबह 128.8 अंकों की गिरावट के साथ 26,497.11 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई ) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,115.75 पर खुला.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 61 पैसे कमजोर हुआ रुपया
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन की ओर से दूसरे कार्यकाल को ना कहने के बाद आज कारोबार की शुरुआत के साथ ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपया 61 पैसे गिरकर 67.69 पर पहुंच गया. फॉरेक्स डीलर्स ने कहा है कि घरेलू इक्विटी बाजार में कमजोर शुरुआत के अलावा आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की ताजा मांग से भी रुपये पर दबाव बना है.