देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 128.23 अंकों की तेजी के साथ 28,355.62 पर और निफ्टी 39.20 अंकों की तेजी के साथ 8,565.55 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 104.91 अंकों की गिरावट के साथ 28,122.48 पर खुला और 128.23 अंकों या 0.45 फीसदी तेजी के साथ 28,355.62 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,633.72 के ऊपरी और 28,044.49 के निचले स्तर को छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,478.10 पर खुला और 39.20 अंकों या 0.46 फीसदी तेजी के साथ 8,565.55 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,646.25 के ऊपरी और 8,470.50 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिलाजुला रुख देखा गया. मिडकैप 39.49 अंकों की तेजी के साथ 10,381.76 पर और स्मॉलकैप 12.53 अंकों की गिरावट के साथ 10,899.01 पर बंद हुआ.
बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. बैंकिंग (1.76 फीसदी), वाहन (1.75 फीसदी), धातु (1.68 फीसदी), उपभोक्ता टिकाउ वस्तुएं (1.46 फीसदी) और बिजली (1.26 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.
बीएसई के चार सेक्टरों तेल एवं गैस (0.94 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.74 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.10 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई.
इनपुट- IANS