scorecardresearch
 

शेयर मार्केट का रिकॉर्ड, निफ्टी पहली बार 7,600 के पार बंद

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 183.75 अंकों यानी 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 25,580.21 पर और निफ्टी 71.20 अंकों यानी 0.94 फीसदी के साथ 7654.60 के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement
X

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 183.75 अंकों यानी 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 25,580.21 पर और निफ्टी 71.20 अंकों यानी 0.94 फीसदी के साथ 7654.60 के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement

बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) 30 शेयरों पर आधारित पर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार सुबह 147.14 अंकों की तेजी के साथ 25543.60 पर खुला और 183.75 अंकों यानी 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 25,580.21 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25644.77 के ऊपरी और 25,496.84 के निचले स्तर को छुआ.

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी सोमवार सुबह 38.25 अंकों की तेजी के साथ 7621.65 पर खुला और 71.20 अंकों यानी 0.94 फीसदी के साथ 7654.60 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7673.70 के ऊपरी और 7580.25 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप सूचकांक 138.61 यानी 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 9237.15 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 217.01 यानी 2.22 फीसदी की तेजी के साथ 9991.05 पर बंद हुआ. बीएसई के 12 में से 11 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी वाले सेक्टरों में रियल्टी (6.01 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.48), ऊर्जा (2.26), धातु (1.97) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.90 फीसदी) प्रमुख रहे. गिरावट वाले एकमात्र सेक्टर रहा तेल एवं गैस. इसमें 0.47 फीसदी की गिरावट रही.

Advertisement

डॉलर के मुकाबले रुपये में 19 पैसे की तेजी
स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी के बीच बैंकों व निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली किए जाने से आज अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 58.98 प्रति डॉलर पर खुला. इसके अलावा, विदेशों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में नरमी के रुख से भी रुपये की धारणा मजबूत हुई.

Advertisement
Advertisement