एशियाई बाजारों में तेजी के बीच संसद में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) पर मतदान से पूर्व निवेशकों द्वारा की गई लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 103 अंक मजबूत खुला.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 102.67 अंक मजबूत होकर 19,450.79 अंक पर खुला. पिछले सत्र में यह 42.80 अंक से अधिक मजबूत हुआ था.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.45 अंक चढ़कर 5,917.70 अंक पर खुला. ब्रोकरों ने कहा कि संसद में एफडीआई पर मतदान से पूर्व निवेशकों द्वारा की गई लिवाली से बाजार में तेजी देखी जा रही है.
इसके अलावा एशियाई शेयर बाजारों में तेजी का भी असर बाजार पर पड़ा. इस बीच हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 1.21 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.86 प्रतिशत चढ़कर खुला.