बजट से पहले देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 113.28 अंकों की तेजी के साथ 19265.69 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 27.50 अंकों की तेजी के साथ 5,824.40 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 112.39 अंकों की तेजी के साथ 19264.80 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.45 अंकों की तेजी के साथ 5,834.35 पर खुला.
एशियाई बाजारों में मजबूत कारोबार हो रहा है. निक्केई करीब 2 फीसदी चढ़ा है. हैंग सैंग और कॉस्पी करीब 1 फीसदी उछले हैं. सिंगापुर निफ्टी में भी 1 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.4 फीसदी की मजबूती है.
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में 1.25 फीसदी तक की तेजी आई. अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयरमैन बेन बर्नांके साफ किया है कि स्टिमुलस पैकेज जारी रहेगा. अच्छे जनवरी पेंडिंग होम सेल्स इंडेक्स और बिजनेस स्पेंडिंग प्लान से भी बाजार खुश हुए.