केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार का सकारात्मक असर सोमवार सुबह शेयर बाजार में फिर देखने को मिला. सेंसेक्स 250 अंकों की मजबूती के साथ खुला, वहीं निफ्टी में 75 अंकों की तेजी देखने को मिली.
9.45 बजे निफ्टी 37 अंकों की तेजी के साथ 7240 पर कारोबार कर रहा था. वहीं सेंसेक्स 143 अंक मजबूत होकर 24265 पर बना हुआ था.
वहीं, आज के कारोबार में रुपये में भी मजबूती देखने को मिल रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसा मजबूत हुआ है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने से निवेशक उत्साहित हैं. बाजार को उम्मीद है कि मोदी सरकार आने वाले समय में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लौटाने के लिए मजबूत कदम उठाएगी. यही वजह है कि शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.