महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में खिले 'कमल' को बाजार ने सलाम किया है. देश के शेयर बाजारों में सोमवार सुबह कारोबार में तेजी दर्ज की गई.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10:40 बजे 392.73 अंकों की तेजी के साथ 26454.26 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 103.10 अंक चढ़कर 7882.80 पर कारोबार कर रहा था.
सोमवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 325.63 अंकों की तेजी के साथ 26,434.16 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 117.25 अंकों की तेजी के साथ 7,896.95 पर खुला.