scorecardresearch
 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 141 अंक उछला

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा.

Advertisement
X

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा.

Advertisement

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.41 बजे 141.39 अंकों की तेजी के साथ 27,022.21 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 36.50 अंकों की तेजी केसाथ 8,064.10 पर कारोबार करते देखे गए.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 136.62 अंकों की तेजी के साथ 27,017.44 पर खुला.

इधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.45 अंकों की तेजी के साथ 8,077.05 पर खुला.

निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाए जाने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज के शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे मजबूत होकर 61.25 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

फारेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाए जाने के अलावा अन्य एशियाई मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी से भी रुपये की विनिमय दर में सुधार आया.

Advertisement
Advertisement