scorecardresearch
 

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, 147 अंकों की बढ़त

सूचकांक में पिछले सत्र के दौरान 105.61 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी जो सोमवार को 146.93 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 27,983.43 पर पहुंच गया.

Advertisement
X
निफ्टी में भी 38 अंकों की उछाल
निफ्टी में भी 38 अंकों की उछाल

Advertisement

सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 147 अंक चढ़ा. ऐसा रिलायंस इंडस्ट्रीज के उम्मीद से बेहतर वित्तीय नतीजे के बीच विदेशी कोषों और खुदरा निवेशकों की ओर से लिवाली बढ़ने के बीच हुआ.

इसके अलावा मानसून और एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान से यहां कारोबारी रख प्रभावित हुआ. सूचकांक में पिछले सत्र के दौरान 105.61 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी जो सोमवार को 146.93 अंक या 0.52 प्रतिशत चढ़कर 27,983.43 पर पहुंच गया.

इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 38.90 अंक या 0.45 प्रतिशत चढ़कर 8,580.30 पर पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा जून की तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़ने के बीच बाजार में तेजी का रुझान सकारात्मक हुआ.

Advertisement
Advertisement