सेंसेक्स अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. देश के शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबारों में तेजी का रुख देखा गया.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.33 बजे 85.32 अंकों की तेजी के साथ 22,140.53 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय पर 24.40 अंकों की तेजी के साथ 6,614.15 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 22,162.71 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.9 अंकों की तेजी के साथ 6,615.65 पर खुला.
शुरुआती कारोबार में रुपया 24 पैसे मजबूत
विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ने के बीच निर्यातकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाए जाने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे मजबूत होकर सात माह के उच्चतम स्तर 60.24 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
फॉरेक्स बाजार के विश्लेषकों ने बताया कि घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती तेजी और निर्यातकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ने से रुपये की धारणा मजबूत हुई. फॉरेक्स बाजार में कल के कारोबारी सत्र के दौरान रुपया 29 पैसे सुधार के साथ 60.48 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 24 पैसे और मजबूत होकर 60.24 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.