देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है. थोक महंगाई दर में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. थोक महंगाई दर पांच साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है.
मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति अगस्त 2014 में 2.38 प्रतिशत पर आ गई. यह पिछले साल इसी माह में 3.74 प्रतिशत थी.
यह गिरावट मुख्य तौर पर खुदरा मुद्रास्फीति के सितंबर माह में 6.46 प्रतिशत के रिकार्ड निम्न स्तर पर आ जाने के कारण आई है. खुदरा महंगाई दर अगस्त के 7.8 फीसदी के मुकाबले सितंबर में घटकर 6.46 फीसदी रही.
इससे पहले, उपभोक्ता महंगाई दर में भी गिरावट दर्ज की गई थी. सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित देश की महंगाई दर सितंबर में घटकर 6.46 प्रतिशत पर आ गई.
पिछले वर्ष इसी अवधि में उपभोक्ता महंगाई दर 9.84 प्रतिशत थी. यह 2012 से लेकर अबतक का यह सबसे निचला स्तर है.