scorecardresearch
 

सर्विस सेक्टर का हाल बेहाल, तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंचा PMI

पिछले महीने सर्विस सेक्टर में मंदी देखने को मिली है. मई महीने में सर्विस सेक्टर का परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) 49.6 रहा है. इस गिरावट के साथ ही यह पिछले तीन महीने के न‍िचले स्तर पर पहुंच गया है. अप्रैल में यह 51.4 रहा था.   

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

पिछले महीने सर्विस सेक्टर में मंदी देखने को मिली है. मई महीने में सर्विस सेक्टर का परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) 49.6 रहा है. इस गिरावट के साथ ही यह पिछले तीन महीने के न‍िचले स्तर पर पहुंच गया है. अप्रैल में यह 51.4 रहा था.    

सर्विसे सेक्टर का पीएमआई डाटा जारी करने के लिए सर्वे किया जाता है. इस सर्वे में 400 प्राइवेट कंपनियों के परचेजिंग मैनेजर्स से फीडबैक लिया जाता है.

ये कंपनियां 5 अलग-अलग सेक्टर से वास्ता रखती हैं. इसमें ग्राहक सेवा, परिवहन और स्टोरेज, सूचना और प्रसारण, वित्तीय व बीमा और रियल इस्टेट व कारोबार सेवा जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

अगर सर्विस सेक्टर पीएमआई किसी महीने 50 के ऊपर जाता है, तो यह बढ़ोतरी का संकेत होता है. लेकिन अगर यह 50 से नीचे है, तो इसका मतलब संकुचन होता है. यह रिपोर्ट HIS मार्किट की तरफ से तैयार की जाती है.

Advertisement

HIS मार्किट की मुख्य अर्थशास्त्री और रिपोर्ट की लेखिका आशना डोधिया ने इस रिपोर्ट को लेकर कहा, ''मई महीने में सेवा क्षेत्र का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.

इस क्षेत्र में उत्पादन तीन महीने में पहली बार नीचे आया है.'' रिपोर्ट के मुताबिक मई में नये ऑर्डर कम रहे और प्रतिस्पर्धा की स्थ‍िति तैयार होने से संकुचन बढ़ा है.

Advertisement
Advertisement