scorecardresearch
 

फॉर्चून 500 सूची में भारत की 7 कंपनियां शामिल

दुनिया की 500 बड़ी कंपनियों की गुरुवार को जारी सूची में भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कुल सात कंपनियां शामिल हैं. साल 2015 की फॉर्चून ग्लोबल 500 लिस्ट में रिटेल स्टोर दुनिया की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट पहले स्थान पर है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दुनिया की 500 बड़ी कंपनियों की गुरुवार को जारी सूची में भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कुल सात कंपनियां शामिल हैं. साल 2015 की फॉर्चून ग्लोबल 500 सूची में रिटेल स्टोर दुनिया की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट पहले स्थान पर है.

Advertisement

भारत की 7 कंपनियां
साल 2015 की इस सूची में शामिल भारतीय कंपनियों में इंडियन ऑयल 119वें नंबर पर है. इंडियलन ऑयल का रेवेन्यू लगभग 4,800 अरब रुपये है. रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने लगभग 3,900 अरब रुपये रेवेन्यू के साथ 158वें स्थान पर सूची में मौजूद है. ऑटो सेक्टर की दिग्गज टाटा मोटर्स अपने 2,600 अरब रुपये के रेवेन्यू के साथ 260वें नंबर पर है. देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने 2,600 अरब रुपये के रेवेन्यू के साथ 260वें नबंर पर मौजूद है. इसके अलावा पब्लिक सेक्टर की भारत पेट्रोलियम अपने 2,500 अरब रुपये के रेवेन्यू के साथ 280वें नंबर पर मौजूद है.

सूची में टॉप पर बैठी कंपनियां
फॉर्चून 500 सूची में शीर्ष पर वॉलमार्ट के बाद चीन की पेट्रोलियम रिफाइनिंग कंपनी साइनोपेक ग्रुप विश्व में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. नीदरलैंड की रॉयल डच शेल तीसरे नंबर, चाइना नैशनल पेट्रोलियम चौथे नंबर पर और एक्सॉन मोबिल पांचवें नंबर पर मौजूद है.फॉर्चून रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की 500 सबसे बड़ी कंपनियों ने 2014 में करीब 19 लाख अरब रुपये का रेवेन्यू कमाया और लगभग 1 लाख अरब रुपये लाभ कमाया.

Advertisement

अमेरिका की 128 कंपनियां शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक 500 कंपनियों की इस सूची में 128 कंपनियां अमेरिका से इसमें जगह बनाने में कामयाब हुई है जिनमें ऐपल (15), जेपी मॉर्गन (61), आईबीएम (82), माइक्रोसॉफ्ट (95), गूगल (124), पेप्सी (141), इंटेल (182) और गोल्डमैन सैक्स (278) प्रमुख हैं.

चीन की 100 कंपनियां शामिल
इसके अलावा चीन से 100 कंपनियां इस सूची में शुमार हैं जिनमें बैंक ऑफ चाइना (45), चाइना रेलवे इंजीनियरिंग (71) और चाइना डिवेलपमेंट बैंक (87) हैं प्रमुख हैं.

गौरतलब है कि इस सूची में कंपनियों की रैंकिंग 31 मार्च 2015 को या इससे पहले समाप्त हुए उनके अपने-अपने वित्त वर्षों में हुई कमाई को ध्यान में रख कर किया जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement