देश में एक कंपनी ऐसी है जो एशिया के सबसे बड़े रेडलाइट एरिया सोनागाछी में सेक्स कारोबार में लिप्त महिलाओं को नौकरी देने का काम करती है. अब सेक्स वर्कर को ये कंपनी न सिर्फ नौकरी दे रही है बल्कि उनमें से दो महिलाओं को इसने अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल कर लिया है. किसी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होकर ये सेक्स वर्कर्स अपने आप में मिसाल हैं.
कोलकाता स्थित रजाई और बैग निर्माण करने वाली कंपनी सारी बारी ने एक दशक पहले शहरे के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी में सेक्स वर्कर्स को नौकरी देने का सिलसिला शुरू किया. कंपनी की यह मुहिम देश में देह व्यापार लिप्त शोषित महिलाओं को फाइनेनशियल सिक्योरिटी देने के मकसद से शुरू की गई थी. इस मुहिम के जरिए कंपनी सेक्स वर्कर्स को देह व्यापार छोड़कर सामान्य जीवन गुजर-बसर करने के लिए प्रेरित करती है.
कंपनी की फाउंडर मैनेजिंग डायरेक्टर साराह लैंस कैलिफॉर्निया की मूल निवासी हैं. एक दशक पहले उन्होंने एशिया के इस सेक्स कारोबार का हब से शोषित महिलाओं को बाहर निकालने के मकसद से कंपनी लांच की थी. शुरुआत में सिर्फ पुरानी साड़ियों से रजाई और बैग बनाने का काम शुरू करने के बाद आज यह कंपनी बेडकवर, पिलो कवर समेत बच्चों की जरूरत के कपड़ों समेत कई प्रोडक्ट का निर्माण करती है.
सारी बारी में निर्मित ज्यादातर प्रोडक्ट यूरोप और अमेरिका में क्रिसमस को ध्यान रखकर तैयार किया जाता है. साथ ही इसके प्रोडक्ट ऑनलाइन रीटेल माध्यमों से भी बाजार में बिकते हैं. वित्त वर्ष 2015 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी की वार्षिक ग्रॉस सेल 1 करोड़ रुपये से अधिक है. वहीं कंपनी ने 2015 में डोनेशन के माध्यम से 70 लाख रुपये से अधिक एकत्रित किया है.
कंपनी के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समय में उसके सोनागाछी स्थित फैक्ट्री पर रेडलाइट एरिया की 120 से अधिक पूर्व सेक्स वर्कर नौकरी करती है. वहां कंपनी के प्लान के मुताबिक नई फैक्ट्री के लिए वह 65 और सेक्स वर्कर को नौकरी देने की प्रक्रिया में लगी हुई है.
कंपनी के बोर्ड ने यहां लंबे समय से काम कर रही दो महिलाओं को हाल ही में सर्वसम्मति से बोर्ड में जगह दी है. इस फैसले से उसे उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को देह व्यापार के दलदल से बाहर निकालने में मदद मिलेगी. हालांकि बोर्ड में शामिल की गई महिलाओं की पहचान पर गोपनियता बनाते हुए सिर्फ उनका पहला नाम छाया और सुप्रिया सार्वजनिक किया गया है.