scorecardresearch
 

100 मिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुए शाहरुख खान और रणबीर कपूर, बनाया रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और रणबीर कपूर 100 मिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने वाले देश के पहले सेलेब्रिटी बने हैं. इन स्टार्स के ब्रांड वैल्यू के आधार पर इन्हें इस क्लब में शामिल होने का मौका मिला है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और रणबीर कपूर
शाहरुख खान और रणबीर कपूर

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और रणबीर कपूर 100 मिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने वाले देश के पहले सेलेब्रिटी बने हैं. इन स्टार्स के ब्रांड वैल्यू के आधार पर इन्हें इस क्लब में शामिल होने का मौका मिला है.

Advertisement

देश में पहली बार हुए सेलेब्रिटी वैल्यूशन स्टडी से यह बात सामने आई है. इन दोनों कलाकारों के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और उप कप्तान विराट कोहली का नंबर आता है.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक अमेरिकी फर्म अमेरिकी अप्रेजल ने यह वैल्यूएशन किया है. उसके मुताबिक देश के टॉप 15 सेलेब्रिटी ब्रैंड का कुल वैल्यूएशन 82 करोड़ डॉलर (5,025 करोड़ रुपये) का है. यह वैल्यूएशन सेलेब्रिटी की ख्याति, साख और विज्ञापनों के जरिये उनके पैसे कमाने की क्षमता के आधार पर किया गया है.

देश के टॉप सलेब्रिटी ने 2013-14 में विज्ञापनों के जरिये 1,100 करोड़ रुपए कमाये जो उनकी सालाना आय का लगभग आधा है.

अपार दौलत कमाने वाले इन सेलेब्रिटी की सूची में सबसे पहले किंग खान हैं जिनकी ब्रांड वैल्यू 18 करोड़ 49 लाख डॉलर (1,011 करोड़ रुपये) है जबकि दूसरे नंबर पर रणबीर कपूर हैं जिनकी ब्रांड वैल्यू 12 करोड़ 94 लाख डॉलर (793 करोड़ रुपये) है. तीसरे नंबर पर हैं महेन्द्र सिंह धोनी जिनकी ब्रांड वैल्यू है 7 करोड़ 19 लाख डॉलर (441 करोड़ रुपये). उनके बाद हैं कमाई के मामले में तेजी से उभरते हुए क्रिकेटर विराट कोहली जिनकी ब्रांड वैल्यू है 5 करोड़ 64 लाख डॉलर यानी 346 करोड़ रुपये.

Advertisement

आमिर खान पांचवें नंबर पर हैं जिनकी ब्रैंड वैल्यू है 5 करोड़ 49 लाख डॉलर (346 करोड़ रुपये) और छठे नंबर पर हैं सलमान खान. सातवें नंबर पर दीपिका पादुकोण, आठवें पर रितिक रोशन, नौवें नंबर पर कैटरीना कैफ और दसवें नंबर पर करीना कपूर हैं. यानी टॉप टेन में सिर्फ तीन महिलाएं. इसका मतलब हुआ कि ब्रैंड वैल्यू के मामले में पुरुष आगे हैं.

भारत के मामले में एक और बात है. यहां पश्च‍िमी देशों की तरह खिलाड़ी ऊपर नहीं हैं. अमेरिका-यूरोप में खिलाड़ी ब्रैंड वैल्यूएशन के मामले में हॉलीवुड स्टार से भी आगे रहते हैं जैसे बेकहम, मेसी, रोजर फेडरर वगैरह.

Advertisement
Advertisement